भोपाल /रायपुर।। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी आरोपियों को बरी करने के मामले में पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, पीसी शर्मा ने न्यापालिका पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि इस देश में मोदी के नेतृत्व में हिटलरशाही चल रही है। वहीं बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि ये सिर्फ बीजेपीे लिए खुशी की खबर नहीं है बल्कि पूरे समाज के लिए खुशी की बात है।
ये भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी आरोपी बरी, सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला, क…
वहीं सीबीआई का फैसला आने के बाद बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा है कि न्यायप्रणाली, न्याय व्यवस्था ने लोगों का विश्वास जीता है, फैसले से न्यायालय पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा, जो वास्तव में निर्दोष थे, वे सभी आरोपों से बरी हुए हैं। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होने कहा कि हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है, राममंदिर मामले में पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने राममंदिर के पक्ष में फैसला दिया है। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि आज सभी को न्याय मिल गया, इसके लिए साधु—संतों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
ये भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सजा पर फैसला आज, आडवाणी, मुरली मनोहर…