कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच हुई मुठभेड़ में एक क्षेत्राधिकारी समेत 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी। जहां एक ओर पुलिस प्रशासन हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश की जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर इस घटना पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने इस घटना को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला किया है।
पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा है कि विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि एक प्रशिक्षित पुलिस फोर्स सूर्यास्त के बाद किसी कुख्यात अपराधी को उसी के गढ़ में गिरफ्तार करने जा रही है। त्रासदी पहले से तय थी। हादसे में मरने वाले सभी पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए चिदंबरम ने लिखा है कि यूपी सभी मायनों में काफी पिछड़ा हुआ है, इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। बीजेपी, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को भी दोष नहीं दे सकती क्योंकि यहां 30 साल पहले 1985-89 तक ही कांग्रेस सत्ता में थी। वो तो यही सोच रही होगी कि किसे दोषी ठहराया जाए?
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंंका गांधी ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं। यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। यहां आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
UP is so backward in every respect that those who rule UP must hang their heads in shame.
Congress was last in the government in UP in 1985-1989, that is 30 years ago. The BJP cannot blame the Congress and is wondering who can be blamed.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 4, 2020
राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
It is difficult to believe that a trained police force will go after sunset to arrest a notorious criminal in his bastion. The tragedy was foretold.
I offer my condolences to the families of the unfortunate victims.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 4, 2020