Kanpur Encounter पर शुरू हुई सियासत, पी चिदंबरम ने पुलिस पर उठाए सवाल, राहुल-प्रियंका गांधी ने कही ये बात... | Congress Leader P chidambaram says It is difficult to believe that a trained police force will go after sunset to arrest a notorious criminal in his bastion

Kanpur Encounter पर शुरू हुई सियासत, पी चिदंबरम ने पुलिस पर उठाए सवाल, राहुल-प्रियंका गांधी ने कही ये बात…

Kanpur Encounter पर शुरू हुई सियासत, पी चिदंबरम ने पुलिस पर उठाए सवाल, राहुल-प्रियंका गांधी ने कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 4, 2020 2:09 pm IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच हुई मुठभेड़ में एक क्षेत्राधिकारी समेत 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी। जहां एक ओर पुलिस प्रशासन हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश की जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर इस घटना पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने इस घटना को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर फिर शुरू होंगे RTO चेक पोस्ट, अवैध वसूली की खबरों के बाद किया गया था बंद

पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा है कि विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि एक प्रशिक्षित पुलिस फोर्स सूर्यास्त के बाद किसी कुख्यात अपराधी को उसी के गढ़ में गिरफ्तार करने जा रही है। त्रासदी पहले से तय थी। हादसे में मरने वाले सभी पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

Read More: छत्तीसगढ़ में 10 और कोरोना मरीजों की पुष्टि, नारायणपुर में 8, तो जदलपुर में मिले 2 संक्रमित

इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए चिदंबरम ने लिखा है कि यूपी सभी मायनों में काफी पिछड़ा हुआ है, इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। बीजेपी, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को भी दोष नहीं दे सकती क्योंकि यहां 30 साल पहले 1985-89 तक ही कांग्रेस सत्ता में थी। वो तो यही सोच रही होगी कि किसे दोषी ठहराया जाए?

Read More: Kanpur Encounter: ढह गया हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के ‘अपराध का किला’, संपर्क में रहने वाले 20 लोगों हिरासत में, पूछताछ जारी

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंंका गांधी ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं। यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। यहां आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

Read More: स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को किया गया सील, नगदी लेने गए क्लर्क की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Read More: वीडियो देखिए: महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों के साथ की जमकर मारपीट, महिलाओं को समझाइश देना पड़ गया भारी

 
Flowers