कांग्रेस ने आदिवासी नेता के नाम पर लगाई मुहर, मोहन मरकाम होंगे नए प्रदेश अध्यक्ष | Congress leader mohan markam is new PCC chief of Chhattisgarh

कांग्रेस ने आदिवासी नेता के नाम पर लगाई मुहर, मोहन मरकाम होंगे नए प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस ने आदिवासी नेता के नाम पर लगाई मुहर, मोहन मरकाम होंगे नए प्रदेश अध्यक्ष

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : June 28, 2019/9:25 am IST

रायपुरः लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद से छत्तीसगढ़ में नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मांग उठने लगी थी। वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को पार्टी हाईकमान
ने कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के नाम पर मुहर लगा दी। बता दें लंबे समय से मोहन मरकाम के नाम का लेकर कयास लगाए जा रहे थे और आज अततः पार्टी हाईकमान
ने मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम और मनोज मंडावी का नाम सुझाया गया था, उन्होंने मोहन मरकाम के नाम पर मुहर लगाई है।

Read More: संसद में गृहमंत्री ने रखा प्रस्ताव, जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और राष्ट्रपति शासन की मांग

जानिए कौन हैं मोहन मरकाम
कोडागांव से विधायक मोहन मरकाम सरल सहज हैं और पार्टी के सभी सीनियर नेताओं से उनके अच्छे संबंध हैं। मोहन मरकाम 2013 और 2019 लगातार दो बार के विधायक हैं, उन्होने लता उसेंडी को हराया है। सदन में उनकी सक्रियता चर्चाओं में रहती है। मोहन मरकाम दो महीने शिक्षाकर्मी रहे तो लंबे अरसे तक एलआईसी के विकास अधिकारी भी। पचास वर्षीय यह नेता संगठन में कई जवाबदेही संभाल चुका है, ब्लाक अध्यक्ष से लेकर मौजुदा समय में एआईसीसी का हिस्सा मोहन मरकाम हैं।