नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए एचआरडी मिनिष्ट्री का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है। वहीं, सरकार ने 34 साल पुरानी शिक्ष नीति में बदलाव करते हुए नई शिक्षा नीति का भी ऐलान किया है। मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति का देशभर में तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेत्री और अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने भी नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है। लेकिन इसके बाद ही उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगी है।
खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर कहा है कि नई शिक्षा नीति 2020 पर मेरा स्टैंड मेरी पार्टी से अलग है और मैं इसके लिए राहुल गांधी से माफी मांगती हूं। लेकिन मैं कठपुतली या रोबोट की तरह सिर हिलाने के बजाए तथ्यों पर बात करती हूं। अपने नेता से हम हर चीज पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन बतौर नागरिक बहादुरी से अपनी राय या विचार रख सकते हैं।
My stand on #NEP2020 differs from my party n I apologize to @RahulGandhi ji for that, but I rather speak the fact than be a head nodding robot or a puppet. Everything is n cannot be about agreeing to ur leader, but about being courages to voice ur opinion bravely as a citizen ..
— KhushbuSundar (@khushsundar) July 30, 2020
Read More: चिंता न करें! नहीं बंद होगी 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि राजनीति महज शोर मचाने के लिए नहीं है, इसके बारे में मिलकर साथ काम करना है और भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री कार्यालय को इसे समझना होगा। बतौर विपक्ष, हम इस पर विस्तार से देखेंगे और खामियों को इंगित करेंगे। भारत सरकार को नई शिक्षा नीति से जुड़ी खामियों को लेकर हर किसी को विश्वास में लेना चाहिए? नई शिक्षा नीति के बारे में अपने एक अन्य ट्वीट में खुशबू सुंदर ने कहा है कि मैं सकारात्मक पहलुओं को देखना पसंद करती हूं और नकारात्मक चीजों पर काम करती हूं। हमें समस्याओं के समाधान की पेशकश करनी है न कि केवल आवाजें बुलंद करना। विपक्ष का मतलब देश के भविष्य के लिए काम करना भी है।
Politics is not only about making noises, its also about working together. And @BJP4India @PMOIndia has to understand this. We as oppositions, will look into it in detail n point out the flaws, its the GOI who has to take everyone in confidence n work on the flaws. #NEP2020
— KhushbuSundar (@khushsundar) July 30, 2020
खुशबु सुंदर ने यह भी कहा कि संघ से जुड़े लोग रिलेक्स हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आनन्दित नहीं होना चाहिए। मैं बीजेपी में नहीं जा रही हूं। मेरी राय मेरी पार्टी से अलग हो सकती है, लेकिन मैं खुद की सोच के साथ एक व्यक्ति हूं। हां, नई शिक्षी नीति में कुछ जगहों पर खामियां है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हम सकारात्मकता के साथ बदलाव को देख सकते हैं।
i prefer to see the positive aspects n sit n work on the negative ones. We have to offer a solution to the problems n not just raise voices. Opposition also means to work for the country’s future. I would like to take a leaf out of #Atal ji’s life n #UPA where we have worked..
— KhushbuSundar (@khushsundar) July 30, 2020
Sanghis can relax, pls do not rejoice. I am not moving to BJP. My opinion might be different from my party but I am an individual with a thinking mind of my own. Yes, #NEP2020 is flayed n flawed at some places, but I still feel we can look at the change with a positivity.. cont..
— KhushbuSundar (@khushsundar) July 30, 2020