इंडो चायना बार्डर पर तनाव को लेकर कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछा- कहा गई 56 ईंच की छाती? | Congress Leader Kapil sibal Target To PM Modi says- where is your 56 inch Chest

इंडो चायना बार्डर पर तनाव को लेकर कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछा- कहा गई 56 ईंच की छाती?

इंडो चायना बार्डर पर तनाव को लेकर कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछा- कहा गई 56 ईंच की छाती?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: June 16, 2020 11:32 am IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच इंडो चायना बार्डर पर लगातार तनाव बढ़ रहा है। चीनी सैनिकों की तैनाती के बाद युद्ध जैसे माहौल बनते दिखाई दे रहे हैं। आज भी चीनी सैनिकों से झड़प के बाद भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Read More: कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर पीएम मोदी की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्री हुए शामिल

सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा है कि दो मुखी राजनीति, मोदी जी UPA पे आरोप लगाते थे के हम चीन को लाल आँख क्यूँ नहीं दिखाते जब वो LAC पार करता है, मोदी जी आप चीन को लद्दाख़ में लाल आँख दिखाने में क्यूँ झिझक रहे हैं ? और जब नेपाल आप को लाल आँख दिखा रहा है आप बातचीत करना चाहते हैं, छप्पन इंच की छाती कहां गयी?

Read More: मुख्यमंत्रियों से PM मोदी का संवाद, बोले ‘अनलॉक 1 ने सबक दिया..बिना मास्क घर से बाहर न निकलें’

बता दें कि चीन और भारत के बीच एलएसी पर तनाव काफी बढ़ गया है। दोनो देशों की सेना के बीच बीती रात हुई झड़प में दोनों ओर के कई जवान मारे गए हैं, जबकि कई जवान घायल हुए हैं। भारतीय सेना की ओर से बताया गया है कि हिंसक झड़प में दो जवान और एक कर्नल रैंक के अधिकारी शहीद हुए हैं, जबकि चीन की सेना के भी कुछ जवान इसमे घायल हुए हैं। वहीं ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार इस झड़प में चीन के 5 जवान मारे गए हैं, जबकि 11 जवान घायल हुए हैं।

Read More; मकान मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो युवक ने थाने में ही खा लिया जहर, मौत से मचा हड़कंप

 

 
Flowers