नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीते दिनों नई शिाक्षा नीति में बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषाओं सूची में शामिल करने की मांग की थी। इसी कड़ी में अधीर रंजन चौधरी ने आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में नई शिक्षा नीति की शास्त्रीय भाषाओं की सूची में बंगाली भाषा को शामिल नहीं करने के लिए राज्य से विरोध प्रदर्शन कराने की अपील की है।
Read More: UPSC टॉपर सिमी करण से पाइए अपने सवालों का जवाब, सोमवार शाम 5 बजे रहेंगी लाइव
गौरतलब है कि बीते दिनों अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर नई शिक्षा नीति-2020 में बंगाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में सूचीबद्ध करने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र लिखा था कि मानवशास्त्रीय और पुरातात्विक साक्ष्य इंगित करता है कि बंगाली भाषी कई जातीय समूहों से मिलकर बने और उन्हें बंगाली भाषा जोड़ती है। इसलिए मैं भारत की नई शिक्षा नीति में बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा की श्रेणी में शामिल करने के लिए विचार करने का आग्रह करूंगा ताकि देश में शास्त्रीय भाषाओं की सूची का निर्धारण करने के लिए अर्हता की गहराई से संदर्भित हो सके।
Congress leader in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury writes to West Bengal CM Mamata Banerjee, “pleading to lodge a protest from the state for not accomodating Bengali language in the list of classical languages of New Education Policy.” pic.twitter.com/rAE22Rk1rS
— ANI (@ANI) August 9, 2020