अहमदाबाद: राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों के इस्तीफे को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। अपने नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि जनता को धोखा देने वाले नेताओं को तो सरेआम चप्पलों से पिटाना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे विधायकों को 20 से 60 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। बता दें कि गुतरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होना है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से पार्टी का गणित गड़बड़ा गया है।
Read More: कोरोना वायरस: रजिस्ट्री का काम बंद, संयुक्त महानिरीक्षक पंजीयक ने जारी किए आदेश
गौरतलब है कि बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने सदन को अवगत करते हुए बताया कि कांग्रेस के 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को मुझे इस्तीफा सौंप दिया है। मैं उनके नाम सोमवार को विधानसभा में घोषित करूंगा। फिलहाल मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’
Read More: शादी समारोह से लौट रही नाबालिग लड़की के साथ 6 युवकों ने किया गैंगरेप, बिगड़ी तबीयत
अध्यक्ष ने बताया कि ये पांच विधायक गढ़ड़ा के प्रवीण मारू, अबदसा के प्रद्युम्नसिंह जडेजा, लिंबडी के सोमा कोली पटेल, धारी से जे.वी काकड़िया और डांग से मंगल गवित हैं। इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने रविवार को बताया था कि कांग्रेस के चार विधायकों ने उन्हें इस्तीफा सौंपा है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
Read More: पूर्व सीएम और उनके बेटे को भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका! दोनों ने खुद को किया आइसोलेट
Follow us on your favorite platform: