'मेरी पत्नी के साथ मेरे नाम से पैसों का लेना-देना ना करें' कांग्रेस नेता का अपनी पत्नी के खिलाफ सार्वजनिक नोटिस | Congress leader Bharatsinh Solanki issues public notice against his estranged wife

‘मेरी पत्नी के साथ मेरे नाम से पैसों का लेना-देना ना करें’ कांग्रेस नेता का अपनी पत्नी के खिलाफ सार्वजनिक नोटिस

'मेरी पत्नी के साथ मेरे नाम से पैसों का लेना-देना ना करें' कांग्रेस नेता का अपनी पत्नी के खिलाफ सार्वजनिक नोटिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 13, 2021/12:46 pm IST

आणंद: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी ने मंगलवार को समाचार पत्रों में एक नोटिस प्रकाशित कर अलग रह रही उनकी पत्नी के साथ किसी भी तरह की वित्तीय या अन्य लेनदेन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनके अधिवक्ता ने यह जानकारी दी।

Read More: 7th Pay Commission Latest News in hindi 2021 : सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और सौगात, इस घोषणा से अब पूरा होगा ‘अपना घर’ का सपना

सूत्रों ने बताया कि सोलंकी गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं। सोलंकी के अधिवक्ता किरन तपोधन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ” सोलंकी की पत्नी रेशमाबेन पिछले करीब चार साल से मेरे मुवक्किल के साथ नहीं रह रही है। उनसे अलग रह कर वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं।”

Read More: कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देने वालों की अब खैर नहीं, कलेक्टर ने जारी किए FIR के आदेश

नोटिस में कहा गया है, ”चूंकि मेरे मुवक्किल राजनीतिक और सामाजिक रूप से सम्मानीय व्यक्ति हैं, इसलिए उनके नाम और परिचय का दुरुपयोग कर किसी को भी उनकी अलग रह रही पत्नी के साथ किसी प्रकार का लेन देन नहीं करना चाहिये। कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा करता है तो इसकी जिम्मेदारी ​मेरे मुवक्किल की नहीं होगी। अगर मेरे मुवक्किल को ऐसे किसी लेन देन का पता चलता है तो वह उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे ।”

Read More: Haryana Lockdown News 2021 : 19 जुलाई तक लॉकडाउन, कुछ जरूरी सेवाओं को छूट देते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान