आणंद: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी ने मंगलवार को समाचार पत्रों में एक नोटिस प्रकाशित कर अलग रह रही उनकी पत्नी के साथ किसी भी तरह की वित्तीय या अन्य लेनदेन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनके अधिवक्ता ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सोलंकी गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं। सोलंकी के अधिवक्ता किरन तपोधन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ” सोलंकी की पत्नी रेशमाबेन पिछले करीब चार साल से मेरे मुवक्किल के साथ नहीं रह रही है। उनसे अलग रह कर वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं।”
Read More: कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देने वालों की अब खैर नहीं, कलेक्टर ने जारी किए FIR के आदेश
नोटिस में कहा गया है, ”चूंकि मेरे मुवक्किल राजनीतिक और सामाजिक रूप से सम्मानीय व्यक्ति हैं, इसलिए उनके नाम और परिचय का दुरुपयोग कर किसी को भी उनकी अलग रह रही पत्नी के साथ किसी प्रकार का लेन देन नहीं करना चाहिये। कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा करता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरे मुवक्किल की नहीं होगी। अगर मेरे मुवक्किल को ऐसे किसी लेन देन का पता चलता है तो वह उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे ।”
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
5 hours ago