अशोकनगर: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। तारिखों के ऐलान होने के साथ ही प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की दबंगई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की धमकी देते और एक युवक की पीटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली अचलगढ़ गांव का है, जहां इन दिनों कांग्रेस नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता एक युवक को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की धमकी दे रहे हैं और उनसे गाली-गलौज कर रहे हैं। हद तो तब हो गई, कांग्रेस नेता ने एकाएक उस युवक की पिटाई शुरू कर दी। हालांकि अभी कांग्रेस नेता के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।