भोपाल: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। तारिखों के ऐलान होने के साथ ही प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस पिछड़ा विभाग के प्रदेश संयोजक आजाद सिंह डबास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पिछड़ा विभाग के प्रदेश संयोजक आजाद सिंह डबास ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि आजाद सिंह डबास पूर्व आईएफएस हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की सदस्यता ली थी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उन्होंने अपने पद से क्यों इस्तीफा दिया है।