ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पीसीसी चीफ कौन होगा इस पर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से घमासन मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता अजय सिंह का बड़ा बयान समाने आया है। अजय सिंह ने कहा है कि पीसीसी चीफ के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति डॉ गोविंद सिंह है। क्योंकि टीवी और अखबारों में भूरिया जी, सिंधिया जी का नाम चलता है, गलती से मेरा नाम भी आ जाता है। लेकिन हम चाहते है कोई भी नाम हो, लेकिन उस पर सोनिया गांधी की सील होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें —Watch Live: सीएम भूपेश बघेल ने किया राज्योत्सव का शुभारंभ, कई मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
वहीं गोविंद सिंह ने कहा है कि मैं पीसीसी चीफ की दौड़ में नही हूं। साथ ही न कभी रहा हूं। आपको बता दें कि गोविंद सिंह सूबे की कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री है। साथ ही सरकार में नंबर 2 की हैसियत भी रखते हैं। बहरहाल अजय सिंह और गोविंद सिंह राजपूत हितकारऩी सभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर आएं हुए थे। इस दौरान उन्होनें ये बात कही है।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/UQQ-or0ONiw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>