SC में बहस, कांग्रेस की ओर से दुष्यंत दवे ने कहा- बिना किसी को सुने गवर्नर ने कैसे मान लिया बहुमत खो चुकी है सरकार | Congress lawyer Dushyant Dave said - how did the governor admit that he had lost the majority? Govt

SC में बहस, कांग्रेस की ओर से दुष्यंत दवे ने कहा- बिना किसी को सुने गवर्नर ने कैसे मान लिया बहुमत खो चुकी है सरकार

SC में बहस, कांग्रेस की ओर से दुष्यंत दवे ने कहा- बिना किसी को सुने गवर्नर ने कैसे मान लिया बहुमत खो चुकी है सरकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: March 18, 2020 7:13 am IST

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फ्लोर टेस्ट कराए जाने की याचिका पर अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कांग्रेस की ओर से दुष्यंत दवे ने कोर्ट में दलील दी गई कि विधायकों की अनुपस्थिति में फ्लोर टेस्ट संभव नहीं है। दवे ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाने की साजिश रची है।

Read More News: बागी विधायकों से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह का पुलिस से विवाद, ट्वीट कर कहा मैं तो

इस दौरान दवे ने कोर्ट से मांग की है कि कोर्ट 16 विधायकों के इस्तीफे को लेकर कोई अंतरिम आदेश पास ना करें। मामला आगे विचार के लिए संविधान पीठ को सौंप दिया जाए। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से जवाब देते हुए दुष्यंत दवे ने राज्यपाल के रुख पर भी सवाल किया।

Read More News: सियासी जंग के बीच कहीं बर्थडे पार्टी..कहीं वाटर पार्क में डिनर, कही…

उन्होंने कहा कि वो पहले से ही ये मानकर चल रहे है कि सरकार बहुमत खो चुकी है। लेकिन बिना किसी को सुने वो कैसे इस नतीजे पर पहुंच सकते हैं। क्या एक गवर्नर से इस तरह काम की अपेक्षा की जाती है। कोर्ट में इस वक्त विवेक तन्खा और कपिल सिब्बल मौजूद है। मुकुल रोहतगी भी कोर्ट पहुंचे हुए हैं।

Read More News: दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु में धरने देने को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्त…

कोर्ट ने पूछा कितने इस्तीफे स्वीकार किए हैं…

कांग्रेस के वकील दुष्यंत दवे ने राज्यपाल के रुख पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि स्थाई सरकार संविधान का बेसिक फीचर है। इसलिये 5 साल का वक़्त दिया जाता है। गवर्नर को कोई अधिकार नहीं है कि वो रात को CM या स्पीकर को निर्देश दें। इस बीच कोर्ट ने सवाल पूछा कि अभी तक कितने इस्तीफे स्वीकार हुए हैं। इस पर कोर्ट को बताया गया कि अभी तक 6 इस्तीफे स्वीकार किए गए हैं।

 
Flowers