रायपुर। नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी सेल ने भी सराहा है। राजधानी में लगातार जारी इस मुहिम के लिए कांग्रेस आईटी सेल ने IBC24 की पूरी टीम को बधाई दी है। IBC24 ने राजधानी में फैले नशे के कारोबार को प्रमुखता से दिखाया। IBC24 की इस मुहिम का असर है कि कई नशे के सौदागर अब सलाखों के पीछे हैं। लेकिन नशे की तालाब की कई बड़ी मछलियां अब भी गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस लगातार शहर में कार्रवाई कर इनकी तलाश कर रही है।
छःग के राजधानी मे चल रहे नशे के कारोबार को पमुखता से लगातार प्रसारित करने के लिए..इस पत्र के माध्यम से @IBC24News की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ उनकी इस मुहिम से पुलिस प्रशासन सख्त होकर कार्यवाही कर रहा और इसका असर दिखने को मिल रहा @shireesh2002 @anshuman_sunona pic.twitter.com/o64dhxLGJG
— Rahul Wadhwani