लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी है कांग्रेस, गृहमंत्री ने पथ विक्रेताओं को बांटी दो करोड़ बीस लाख की राशि | Congress is a party lying in writing Home minister distributed two crore twenty lakhs to street vendors

लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी है कांग्रेस, गृहमंत्री ने पथ विक्रेताओं को बांटी दो करोड़ बीस लाख की राशि

लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी है कांग्रेस, गृहमंत्री ने पथ विक्रेताओं को बांटी दो करोड़ बीस लाख की राशि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: August 22, 2020 9:08 am IST

दतिया। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, तीन दिवसीय के दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में हैं, आज उन्होंने पीताम्बरा पीठ पहुंचकर बगलामुखी मैया के दर्शन किए एवं गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने पीएम स्वानिधि योजना के तहत 200 पथ विक्रेताओं को दो करोड़ बीस लाख की राशि भी प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस और कांग्रेस के नेता झूठ फरेब की राजनीति करते हैं । कांग्रेस लिखित में झूठ बोलने वाली विश्व की एकमात्र पार्टी है ।

Read More: दिव्यांग तैराक सतेन्द्र सिंह को ‘तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय अवार्ड’ से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति, देश में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ी को मिलेगा यह अवार्ड

भारतीय जनता पार्टी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की हमने जो वादे किए हैं वह पूरे किए चाहे मामला कश्मीर का हो, ट्रिपल तलाक या राम मंदिर का हो हम कभी झूठ फरेब, छल, छिद्र की राजनीति नहीं करते। मंत्री डॉ मिश्रा दतिया नगर पालिका के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे

Read More: ओह… तो इसलिए भारत-चीन विवाद करवा रहे शी जिनपिंग!, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की निष्कासित नेत्री ने किया खुलासा

बता दें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा तीन दिवसीय प्रवास पर दतिया है, आज अपने प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने मां पीतांबरा एवं भगवान गणेश, शनि देव के दर्शन किए। 200 हितग्राहियों को दो करोड़ बीस लाख की रुपए की राशि पीएम स्वनिधि योजना के तहत बांटते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार एवं कांग्रेस के द्वारा लिखित झूठ बोलने बाली बात कही। उन्होंने कहा कि वैसे कोई भी झूठ बोल सकता है और देश में कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लिखित में झूठ बोलती है। उन्होंने कहा हमने जो विकास दतिया के लिए लाए थे कांग्रेस की सरकार ने उन कामों को अपने 15 महीने में रोक दिया है और उनका बजट तितर-बितर कर दिया है, जिससे दतिया का विकास पिछड़ गया है । डॉ मिश्रा ने कहा हमारी सरकार केंद्र की हो या प्रदेश की परंतु हमने जो वादे किए हैं वह पूरे किए चाहे वह वादा कश्मीर का हो या राम मंदिर का हो चाहे ट्रिपल तलाक का हो और आगे जो कहेंगे सो करेंगे।हम झूठ छल फरेब की राजनीति नहीं करते हैं। जो कहते हैं सो करते हैं।

 
Flowers