रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने आज कांग्रेस नेताओं के साथ निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर बैठक की। बैठक के बाद PCC प्रभारी PL पुनिया ने कहा कि निगम, मंडल, आयोग की नियुक्ति पर चर्चा हुई है। आज मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई है। इसके साथ ही पुनिया ने कहा कि मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा लगातार हो रही है, वहीं भाजपा के विरोध पर पुनिया ने कहा कि भाजपा पहले क्वारेंटीन से सम्बंधित नियम पढ़े, फिर विरोध करे।
ये भी पढें: स्वास्थ्य मंत्री का PA बनकर लाखों की ठगी का मामला, मुंबई से गिरफ्ता…
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के दौरे पर BJP ने निशाना साधा है, छत्तीसगढ़ BJP की ओर से ट्वीट कर सवाल उठाया गया है। बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली और छत्तीसगढ़ दोनों जगह कोरोना संक्रमण फैला हुआ है, ऐसे में नियमत: इन्हें क्वारंटाइन होना चाहिए, जिन-जिन से इनकी मुलाकात हुई उन्हे भी कोरेंटाईन होने चाहिए। साथ ही यह भी सवाल किया है कि विधि-निषेध का उल्लंघन हो तो इनपर क्या कार्रवाई होना चाहिए?
ये भी पढें: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के गुपचुप दौरे पर BJP ने उठाए स…