भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार को एक बार फिर भगवान राम की याद आई है। चुनाव पूर्व अपने वादे के मुताबिक कांग्रेस सरकार चित्रकूट में राम वन पथ गमन को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। कांग्रेस सरकार राम वन पथ गमन के लिए बोर्ड बनाने तैयारी में है। बोर्ड बनाने का उद्देश्य ये सीधे तौर पर राम वन पथ गमन पर काम कर सके। ये बोर्ड धर्मस्व विभाग के अधीन काम करेगा।
ये भी पढ़ें – राहुल ने कश्मीर के हालात को बताया बेहद खराब, पुलिस की सफाई- हफ्तेभर…
कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान राम वन पथ गमन बनाने का वादा भी अपने वचन पत्र में किया था। हाल के बजट सत्र में भी राम वन गमन पथ के लिए सरकार ने बजट रखा है। इस बीच राम वन गमन पथ के लिए बनी कांग्रेस की समिति के प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने मीडिया को बताया की कमलनाथ सरकार जल्द ही राम वन पथ गमन बोर्ड बनाने जा रही है।
ये भी पढ़ें – आर्टिकल 370 : इस राज्य के सीएम ने कहा- अब हम भी ला सकते कश्मीरी बहू
इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने आरोप लगाया है की कांग्रेस राम के नाम पर पूरा फंड खा जाएगी। बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक बोर्ड बनाने के पीछे कांग्रेस की मंशा अपने नेताओं को राजनैतिक नियुक्तियां देकर मलाई खिलाना है।