भोपाल: राज्यसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी राजनीतिक दलों का फोकस आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव पर रहेगा। हालांकि उपचुनाव को लेकर पहले ही प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई थी, राज्यसभा में जीत दर्ज करने के बाद दिग्विजय सिंह कांग्रेस भवन के लिए रवाना हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। 24 सीटों पर सभी कांग्रेस विधायकों की जिम्मेदारी रहेगी। क्षेत्रीय और जातिगत समीकारणों के हिसाब से विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नजदीक विधानसभा के विधायक जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल कार्यकाल को बताएंगे। सात पोलिंग वूथ का एक सेक्टर बनाया जाएगा।