बीजेपी के सदस्यता अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने दाखिल किया याचिका, 25 अगस्त को होगी सुनवाई | Congress filed public interest litigation against BJP membership drive, hearing on August 25

बीजेपी के सदस्यता अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने दाखिल किया याचिका, 25 अगस्त को होगी सुनवाई

बीजेपी के सदस्यता अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने दाखिल किया याचिका, 25 अगस्त को होगी सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: August 21, 2020 11:01 am IST

ग्वालियर। कोरोना संकट काल में बीजेपी द्वारा चलाई जाने वाली सदस्यता अभियान को रोकने के लिए कांग्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके लिए कांग्रेस नेता हेमंत सिंह राणा ने जनहित याचिका हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में दाखिल किया है।

Read More News: नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत्री साहू ने भाजपा का साथ छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ, मंत्री रविंद्र चौबे ने दिलाई सदस्यता

कांग्रेस ने अर्जेंट सुनवाई के लिए जनहित याचिका दाखिल किया है। वहीं अब कांग्रेस की याचिका पर 25 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होगी। इस याचिका में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव, ग्वालियर संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी को पार्टी बनाया है। याचिका में कोरोना वायरस का हवाला देकर कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है।

Read More News:अब सभी दुकानें सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी, रेस्टोरेंट और होटल को 8 से 3 बजे तक इजाजत, इस जिले को मिली अनुमति

बता दें कि बीजेपी ने 22,23 और 24 अगस्त को ग्वालियर में सदस्यता अभियान की घोषणा की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा समेत कई नेता शामिल होंगे।

Read More News: CBI सुशांत के घर पर क्राइम सीन का करेगी री-क्रिएशन, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर से भी होगी पूछताछ

 
Flowers