संघ की तर्ज पर प्रचारक तैयार करने में जुटी कांग्रेस, इस स्थान पर चल रहा गोपनीय प्रशिक्षण शिविर | Congress engaged in preparing campaigners on the lines of Sangh Confidential training camp going on at this location

संघ की तर्ज पर प्रचारक तैयार करने में जुटी कांग्रेस, इस स्थान पर चल रहा गोपनीय प्रशिक्षण शिविर

संघ की तर्ज पर प्रचारक तैयार करने में जुटी कांग्रेस, इस स्थान पर चल रहा गोपनीय प्रशिक्षण शिविर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: November 3, 2019 11:04 am IST

उज्जैन । संघ की तर्ज अब कांग्रेस भी अपने प्रचारक तैयार कर रही है। इसको लेकर उज्जैन में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने अपने प्रचारकों को तैयार करने के लिए आठ दिन का शिविर उज्जैन से दूर मुन्जाखेडी गांव में लगाया है । जिसमें गुजरात और मध्य्र्पदेश से चुन कर आए लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण शिविर में देश भर के दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Whatsapp के जरिए जासूसी पर प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीें- मानवाधिकार…

उज्जैन में इन दिनों कांग्रेस का एक गोपनीय प्रशिक्षण शिविर संचालित हो रहा है। ये शिविर कांग्रेस अपने प्रचारकों को तैयार करने के लिए कर रही है । आठ दिन के इस शिविर में करीब 80 सदस्य शामिल हैं। जिन्हें जिला संयोजक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, शुरुवाती दौर में कांग्रेस ने गुजरात और मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं को जिला संयोजक के लिए चयनित कर उन्हें प्रशिक्षण में शामिल किया है । कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर संघ की तर्ज पर बताया जा रहा है, जिस तरह संघ अपने संगठन के लिए संगठन मंत्री और प्रचारक तैयार करती है, उसी तरह कांग्रेस भी पार्टी की विचारधारा को जमीन पर लाने के लिए आम लोगों तक पहुंचने के लिए प्रचारक तैयार कर रही है इन्हें जिला संयोजक का नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें- आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने वाले पोस्टर हटे, बीजेपी के सामने क्या झु…

शिविर में शामिल सदस्यों को मुंजाखेडी गांव में बने एक निजी स्कूल में रुकवाया गया है। जहां उन्हें किसी से संपर्क की इजाजत नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सभी से संपर्क तोड़ा गया है, सभी के रुकने और खाने की व्यवस्था शिविर स्थान पर ही की गई है। कांग्रेस के इस शिविर में महिला कार्यकर्त्ता भी शामिल है, शिविर की कमान कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले सचिन राव पर है। वही मध्यप्रदेश से कांग्रेस के प्रवक्ता मृणाल पंत पर व्यवस्था की जिम्मेदारी है ।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना को लग सकता है बड़ा झटका, भाजपा ऐसे…

शिविर की शुरुवात 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया और सह प्रभारी संजय कपूर ने की थी जिसके बाद हर रोज प्रशिक्षक के रूप में विद्वान जन जिन्हें पार्टी ने चयनित किया है वह शामिल हो रहे हैं। जिसमें मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र दिल्ली जैसे राज्यों के विद्वान शामिल हैं। शिविर में पार्टी के वरिष्ठ लोग भी शामिल हो रहे हैं , शिविर के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा शामिल हुए थे ।

ये भी पढ़ें- शिवसेना के एकनाथ बने विधायक दल के नेता, अब जल्द हो सकता है मुख्यमंत…

तीसरे दिन मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल शामिल हुए 04 नवम्बर को शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा के शामिल होने की सम्भावना बताई जा रही है । इसी के साथ आगे के दिनों में भी देश भर के बड़े नेता इस शिविर में शामिल होंगे , कांग्रेस के इस शिविर को गोपनीय तौर पर किया जा रहा है । इस शिविर में आने वाले बड़े नेताओं की जानकारी भी सार्वजानिक नहीं की जा रही है । वहीं शिविर में शामिल और शिविर की व्यवस्था देखने वाले सदस्यों को मीडिया से चर्चा के लिए दूर रखा गया है शिविर का समापन 08 नवम्बर को होगा |

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/GWe97rH8rrY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers