कांग्रेस ने की मांग- विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ घोषित हों राष्ट्रीय मूंछे, जानिए पूरी बात | Congress demands- Wing Commander abhinandan's mustache must be declared as national mustache

कांग्रेस ने की मांग- विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ घोषित हों राष्ट्रीय मूंछे, जानिए पूरी बात

कांग्रेस ने की मांग- विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ घोषित हों राष्ट्रीय मूंछे, जानिए पूरी बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: June 24, 2019 12:10 pm IST

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा में मांग की है कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सम्मानित किया जाना चाहिए। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को अवार्ड दिया जाना चाहिए और उनकी मूंछों को राष्ट्रीय मूंछ घोषित करना चाहिए।

बता दें कि भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट अभि नंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जा गिरे थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था। इसी दौरान अभिनंदन की मूंछ वाली तस्वीर खूब वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें : 20 लाख EVM गायब होने का केस, मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में रिव्यू पिटीशन दायर 

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार सभाओं में भी वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन काफी सुर्खियों में रहे थे। भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक रिटायर्ड एयर मार्शल के बेटे हैं। उनका परिवार तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले का निवासी है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Congress Lok Sabha leader, Adhir Ranjan Chowdhury in Lok Sabha: Wing Commander Abhinandan Varthaman should be awarded and his moustache should be made &#39;national moustache&#39;. (file pic of Abhinandan Varthaman) <a href=”https://t.co/0utFf61wwl”>pic.twitter.com/0utFf61wwl</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1143087805737971713?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 24, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

 
Flowers