रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस को 6 निर्दलीय पार्षदों ने समर्थन देने का ऐलान किया है। सीएम हाउस पहुंचकर 6 पार्षदों ने कांग्रेस का साथ देने के लिए हामी भरी है।
निर्दलीय पार्षद संध्या नानू ठाकुर, जितेंद्र अग्रवाल, मन्नू यादव, वीरेंद्र देवांगन, उषा चंद्रहास, गोपेश साहू मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। सभी पार्षद एजाज ढेबर के साथ सीएम निवास पहुंचे थे।
पढ़ें- मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के 22 वार्ड के पार्षदों को एसडीएम ने दिलाई ली शपथ
बता दें रायपुर निगम की 70 पार्षदों में कांग्रेस के पास 34 पार्षद मौजूद हैं। 6 निर्दलियों के समर्थन के बाद ये संख्या बढ़कर 40 हो जाएंगी। ऐसे में कांग्रेस का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है। भाजपा के पास 29 और 7 निर्दलीय पार्षदों ने जीत दर्ज की थी।
पढ़ें- महापौर का अलग अंदाज, समर्थकों के साथ नगाड़ा बजाते नजर आए
भंडारा में बीजेपी पार्षद
Follow us on your favorite platform: