कांग्रेस 29 अगस्त को तय कर सकती है दंतेवाड़ा उप चुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम, बुलाई चुनाव समिति की अहम बैठक | Congress Called Meeting for Dantewada by Election

कांग्रेस 29 अगस्त को तय कर सकती है दंतेवाड़ा उप चुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम, बुलाई चुनाव समिति की अहम बैठक

कांग्रेस 29 अगस्त को तय कर सकती है दंतेवाड़ा उप चुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम, बुलाई चुनाव समिति की अहम बैठक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: August 26, 2019 4:21 pm IST

रायपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते कांग्रेस ने 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव लिए उम्मीदवार के नाम पर मंथन किया जाएगा। इस लिहाज से उम्मीद की किया जा रहा है कि 29 अगस्त को ही पार्टी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है।

Read More: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, नदारद मिले प्राचार्य सहित आधा दर्जन कर्मचारी, थमाया नोटिस

बता दें कि रविवार को निर्वाचन आयोग ने दंतेवाड़ा उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को उप चुनाव होंगे। इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि दंतेवाड़ा में उपचुनाव के लिए 4 सितंबर को नॉमिनेशन फार्म भरे जाएंगे। वहीं 7 सितंबर को नाम वापस लिया जा सकेगा। 23 सितंबर को मतदान और 27 सितंबर को मतगणना होगी।

Read More: टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए झारखंड स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष

ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई ​थी। इसके बाद से दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली है। इस सीट पर उच चुनाव होना है।

Read More: सब इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, विकास कार्यो के मूल्यांकन के लिए मांगी थी इतनी रकम

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_Lb71BvFJBI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers