रायपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते कांग्रेस ने 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव लिए उम्मीदवार के नाम पर मंथन किया जाएगा। इस लिहाज से उम्मीद की किया जा रहा है कि 29 अगस्त को ही पार्टी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है।
बता दें कि रविवार को निर्वाचन आयोग ने दंतेवाड़ा उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को उप चुनाव होंगे। इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि दंतेवाड़ा में उपचुनाव के लिए 4 सितंबर को नॉमिनेशन फार्म भरे जाएंगे। वहीं 7 सितंबर को नाम वापस लिया जा सकेगा। 23 सितंबर को मतदान और 27 सितंबर को मतगणना होगी।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई थी। इसके बाद से दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली है। इस सीट पर उच चुनाव होना है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_Lb71BvFJBI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>