पार्षदों को जुगाड़ने में कांग्रेस-बीजेपी ने लगाया ऐड़ी चोटी का जोर, दोनों पार्टियों में शामिल हुए एक-एक निर्दलीय पार्षद | Congress-BJP put pressure on Aidi Peak to woo councilors One Independent Councilor joined both parties

पार्षदों को जुगाड़ने में कांग्रेस-बीजेपी ने लगाया ऐड़ी चोटी का जोर, दोनों पार्टियों में शामिल हुए एक-एक निर्दलीय पार्षद

पार्षदों को जुगाड़ने में कांग्रेस-बीजेपी ने लगाया ऐड़ी चोटी का जोर, दोनों पार्टियों में शामिल हुए एक-एक निर्दलीय पार्षद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: December 25, 2019 3:51 pm IST

धमतरी। नगर निगम में सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस और बीजेपी निर्दलीय पार्षदों की जुगाड़ में लगी हुईं हैं। इस कवायद में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को कामयाबी मिली है। जालमपुर वार्ड की निर्दलीय पार्षद ज्योति वाल्मीक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। राजधानी रायपुर में ज्योति का कांग्रेस में प्रवेश कराया गया। धमतरी में कांग्रेस के पार्षद 18 से बढ़ कर अब 19 हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल और प्रियंका गांधी को बताया लाइव पेट्रोल…

वहीं धमतरी में पार्षदों की जुगाड़ में कांग्रेस के बाद भाजपा को भी कामयाबी मिली है। रामसागर पारा वार्ड की निर्दलीय पार्षद श्यामा साहू ने भाजपा का दामन थामा है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने निर्दलीय पार्षद श्यामा साहू को भाजपा में प्रवेश कराया है। भाजपा के पार्षद 17 से बढ़ कर अब 18 हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-  पीएम मोदी ने शुरू की ‘अटल भू-जल योजना’, अब हर घर को मिलेगा साफ पीने…

बता दें कि निगम में महापौर बनाने के लिए है 21 पार्षदों की जरूरत है, बदले हुए समीकरणों में कांग्रेस के पास अब 19 पार्षद हैं,वहीं बीजेपी के पास 18 पार्षद हो गए हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UQ6iebYMj9U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers