हजारों की संख्या में बेरिकेड्स तोड़कर आयकर भवन पहुंचे थे कांग्रेसी, मोहम मरकाम के नेतृत्व ADM को ज्ञापन देकर खत्म किया प्रदर्शन | Congress arrived at Aayakar Bhavan under the leadership of Moham Markam, ended the demonstration by giving memorandum to ADM

हजारों की संख्या में बेरिकेड्स तोड़कर आयकर भवन पहुंचे थे कांग्रेसी, मोहम मरकाम के नेतृत्व ADM को ज्ञापन देकर खत्म किया प्रदर्शन

हजारों की संख्या में बेरिकेड्स तोड़कर आयकर भवन पहुंचे थे कांग्रेसी, मोहम मरकाम के नेतृत्व ADM को ज्ञापन देकर खत्म किया प्रदर्शन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: February 29, 2020 9:21 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने एडीएम को ज्ञानन सौंपकर प्रदर्शन खत्म कर दिया है। 

पढ़ें- 20 घंटे बीत जाने के बाद भी सौम्या चौरसिया के घर का दरवाजा खुलवाने म.

पढ़ें- कैबिनेट की बैठक रद्द, दिल्ली जाएंगे सीएम बघेल, वरिष्ठ नेताओं से आयक…

गांधी मैदान में सभा के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी बैरिकेड्स तोड़कर आयकर भवन पहुंचे थे। काफी देर तक भवन के अंदर प्रवेश करने का प्रयास करते रहें, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण वे अंदर प्रवेश नहीं कर सके। 

पढ़ें- ‘इतनी बड़ी कार्रवाई की जानकारी सरकार तक को नहीं दी गई, दहशत और भय क..

बाद में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कांग्रेसियों के साथ एडीएम को ज्ञापन देकर प्रदर्शन खत्म कर दिया है। बता दें छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने मेयर एजाज ढेबर सहित कारोबारियों और नौकरशाहों के घर और दफ्तरों में छापा मारा है। इस कार्रवाई को कांग्रेस ने बीजेपी की बदले की कार्रवाई करार दिया है। 

 

 

 
Flowers