नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रभारियों की नियुक्ति, अरूण वोरा को रायपुर की जिम्मेदारी, धनेंद्र साहू बिलासपुर के प्रभारी ...देखिए पूरी सूची | Congress appoints in-charge for urban body elections, Arun Vora takes charge of Raipur

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रभारियों की नियुक्ति, अरूण वोरा को रायपुर की जिम्मेदारी, धनेंद्र साहू बिलासपुर के प्रभारी …देखिए पूरी सूची

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रभारियों की नियुक्ति, अरूण वोरा को रायपुर की जिम्मेदारी, धनेंद्र साहू बिलासपुर के प्रभारी ...देखिए पूरी सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: November 13, 2019 2:43 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगरीय निकायों में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। जारी सूची में प्रदेश के 10 नगर निगमों और 38 नगरपालिकाओं के प्रभारियों की नियुक्ति की है। जारी सूची के अनुसार नगर निगम रायपुर में अरूण बोरा को प्रभारी बनाया गया है, बिलासपुर धनेन्द्र साहू को जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग मोतीलाल देवांगन, चिरमिरी में चुन्नीलाल साहू को प्रभारी बनाया गया है, वहीं अंबिकापुर में मंत्री उमेश पटेल को प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें — 7th Pay Commission: 50 लाख कर्मियों की जल्द बढ़ेगी सैलरी, मोदी केबिनेट की अगल…

वहीं रायगढ़ भरतपुर विधायक गुलाब कमरो को, कोरबा में अटल श्रीवास्तव को, नगर निगम धमतरी में भोलाराम साहू को, राजनांदगांव मंत्री अनिला भेड़िया को और जगदलपुर में प्रतिमा चंद्राकर को नगरीय निकाय चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रदेश की 38 नगरपालिका क्षेत्रों के लिए भी प्रभारियों का नाम की सूची जारी की गई है जो इस प्रकार है….

यह भी पढ़ें — बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े हुई वारदात के खि…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/04FnQK-1HVQ?list=TLPQMTMxMTIwMTm4EFlzFMu4WQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers