रायपुर: चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा सीट के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने डॉ.के के ध्रव को मरवाही उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआईसीसी को एआईसीसी को अजीत श्याम, डॉ केके धुव्र, गुलाब राज और प्रमोद परस्ते के नाम का पैनल भेजा गया था, जिसके बाद आलाकमान ने डॉ केके धुव्र के नाम पर मुहर लगाई है।
मरवाही सीट के लिए भाजपा ने पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने डॉ गंभीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। बात जेसीसीजे की करें तो अमित जोगी यहां से उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं, लेकिन जाति प्रमाण पत्र के मामले को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर कल पेंड्रा इलाके में 200 सरपंच और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की शनिवार को बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस की ओर से बाहरी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी। साथ ही उन्होंने आदिवासी कांग्रेस नेता को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया था। अब देखना होगा कि दशकों ये इस सीट पर काबिज जोगी परिवार वापसी करती है या भाजपा-कांग्रेस के उम्मीवार जीत दर्ज करते हैं।