रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर पलटवार किया है। विनोद वर्मा ने लिखा है कि
गोबर समस्या नहीं है, आपकी दृष्टि में जो दकियानूसीपन है उसकी समस्या है।
पढ़ें- मरवाही उपचुनाव को हल्के में लेना गलत, जोगी और उनके परिवार के लोग जी…
छत्तीसगढ़ की @bhupeshbaghel सरकार गोबर की बात कैंसर के इलाज, सोना निकालने के लिए नहीं कर रही है, जैसा कि आपके विद्वतजन करते हैं।
भूपेश बघेल इसे रोज़गार, गौवंश संरक्षण और कृषि सुधार से जोड़कर देख रहे हैं।
गोबर समस्या नहीं है। आपकी दृष्टि में जो दकियानूसीपन है उसकी समस्या है। https://t.co/YX3zi7kdXQ
— Vinod Verma (@patrakarvinod) July 9, 2020
पढ़ें- एनकाउंटर में गैंगस्टर विकास खल्लास, जानिए मुठभेड़ और मौत तक की पूरी…
कांग्रेस के लिए अच्छा रहेगा राहुल गांधी को इस योजना का ब्रांड अम्बेसडर बनाये, जनेऊ पहनने से नहीं होगा, गोबर बांटे एवं गोमूत्र का छिड़काव करें।
वामपंथी बुद्धजीवियों को हजम नही हो रहा होगा..!
(2/2)
— P Muralidhar Rao (@PMuralidharRao) July 9, 2020
बता दें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने गोबर मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा था। राव ने बयान दिया था कि राहुल गांधी को इस योजना का ब्रांड अम्बेसडर बनाना चाहिए। जनेऊ पहनने से नहीं होगा, गोबर बांटे एवं गोमूत्र का छिड़काव करें। वामपंथी बुद्धजीवियों को हजम नहीं हो रहा होगा।
पढ़ें- कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई- अखिलेश यादव
भाजपा गोबर की बात करती है तो कम्युनल, मध्ययुगीय दकियानूसी और भगवाकरण लेकिन अगर कांग्रेस करे तो क्या कहेंगे..? इस पर ही सीएम बघेल के राजनैतिक सलाहकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।