शिवसेना के साथ गठबंधन पर कांग्रेस राजी, 5 साल के सीएम पर भी राजी, उद्धव ने विधायकों को कपड़े लेकर मुंबई बुलाया | Congress agrees on alliance with Shiv Sena, also agrees on 5-year CM, Uddhav calls MLAs with clothes

शिवसेना के साथ गठबंधन पर कांग्रेस राजी, 5 साल के सीएम पर भी राजी, उद्धव ने विधायकों को कपड़े लेकर मुंबई बुलाया

शिवसेना के साथ गठबंधन पर कांग्रेस राजी, 5 साल के सीएम पर भी राजी, उद्धव ने विधायकों को कपड़े लेकर मुंबई बुलाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: November 20, 2019 2:32 pm IST

मुंबई। महाराष्ट्र में आगे क्या होगा ​ये किसी को पता नही, लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच सभी की निगाहें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी चीफ शरद पवार पर टिकी हैं। खबर आ रही है कि सोनिया गांधी के साथ चल रही मीटिंग में कांग्रेस नेताओं को साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि नेगोशिएशन में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाए।

यह भी पढ़ें —बेटी की शादी में एक तोला सोना देगी सरकार, सरकारी कार्यालयों में रखे जाएंगे सै…

सूत्रों की माने तो कांग्रेस, सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है, लेकिन सरकार बनाने की कोई जल्दी नहीं है। वहीं ‘कौन बनेगा सीएम’ के सवाल पर कांग्रेस को शिवसेना का मुख्यमंत्री होने पर कोई ऐतराज नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि जन सरोकार के मंत्रालय पार्टी की पहली पसंद होंगे। ताकि पार्टी का जनाधार बढ़ाने में मदद मिले। सूत्रों के अनुसार इसके अलावा भविष्य में होने वाले चुनावों में तीनों पार्टियों की किस रणनीति का पालन करेंगी यह भी सरकार बनने से पहले ही सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें — मोदी-पवार की मुलाकात से कांग्रेस खफा, कहा मुलाकात का समय गलत

वहीं इस बीच खबर ये भी है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सभी विधायकों को मुंबई बुलाया है, इसके साथ यह भी कहा गया है कि वे 4 से 7 दिनों के लिए अपने कपड़े और सभी जरूरी दस्तावेत जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि साथ लेकर आएं।

यह भी पढ़ें —शिवसेना में बड़ी फूट, नाराज 17 विधायकों को मनाने पहुंचे मनोहर जोशी,…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/KjS_nIPKd6I?list=TLPQMjAxMTIwMTkVbl6hxRM-XA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>