भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में सियासी भूचाल के बाद डीके शिवकुमार ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। डीके शिवकुमार के सूत्रों के मुताबिक वे बैंगलोर में विधायकों से संपर्क साधाने में कामयाब हो गए हैं। शिव कुमार ने कमलनाथ सरकार के सुरक्षित होने का भी दावा किया है।
ये भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- कमलनाथ सरकार की उल्टी गिनती शुर…
बता दें कि सीएम कमलनाथ सरकार सुरक्षित है या नहीं यह लोगों के लिए सोचनीय प्रश्न बना हुआ है, जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पल पल घटनाक्रम बदल रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि कमलनाथ सरकार पर गिरने का संकट बरकरार है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने सिंधिया समर्थक 19 विधायकों की किडनैपिंग कर बेंगलुरु में रखा गया है। बता दें अभी तक सीएम कमलनाथ सहित सभी कांग्रेस नेता ये दावा कर रहे थे कि उनके पास बहुमत की संख्या है, लेकिन अब वे विधायकों का किडनैप किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर गोपाल भार्गव का बड़ा बयान, कहा- अब कहने …
विधायकों की किडनैपिंग को लेकर कांग्रेस ने आगे कहा है कि मामले में कांग्रेस बड़ा कदम उठा सकती है। वहीं, कांग्रेस ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को लापता विधायकों से बात करने के लिए बेंगलुरु भेजा जा रहा है। बता दें कि मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने कहा है कि ‘मामले में जल्द बड़ा एक्शन लेगी कांग्रेस’।
वहीं, दूसरी ओर सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि संकट में फंसी कांग्रेस सरकार को संकट से उबारने के लिए दिल्ली से बड़े नेताओं के भोपाल रवाना हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक और पूर्व सीएम हरीश रावत दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- नई राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले ग्वालियर और भोपाल का दौरा करेंगे…
आज शाम सीएम हाउस में बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा था कि चिंता की कोई बात नही है, सरकार के पास बहुमत है, नाराज विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। जो नाराज हैं वे भी आएंगे, प्रदेश में जारी सियासी दांवपेच के बीच अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां विधायकों को भोपाल से बाहर शिफ्ट करने की फिराक में हैं, इस कदम में बीजेपी ने आज ही विधायकों को बाहर शिफ्ट करने जा रही है, इसके लिए बीजेपी दफ्तर के बाहर बीजेपी विधायकों को ले जाने के लिए बसें तैयार हैं।