सदन में उठाया गया केंद्रीय आयकर की गाड़ियों की जब्ती का मामला, भाजपा सदस्यों ने कार्रवाई को बताया गलत | Confiscation of Central Income Tax vehicles raised in the vidhansabha

सदन में उठाया गया केंद्रीय आयकर की गाड़ियों की जब्ती का मामला, भाजपा सदस्यों ने कार्रवाई को बताया गलत

सदन में उठाया गया केंद्रीय आयकर की गाड़ियों की जब्ती का मामला, भाजपा सदस्यों ने कार्रवाई को बताया गलत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: February 28, 2020 8:51 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय आयकर विभाग के अफसरों की गाड़ियों को जब्त करने का मुद्दा सदन में उठाया गया। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने सदन में मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आयकर अफसरों को परेशान किया जा रहा है।

पढ़ें- छात्रावास में छात्रा के प्रसव मुद्दे की गूंज सदन तक, भाजपा सदस्यों ने कहा- मामले को दबाने की कोशि…

उनकी गाड़ियों का चालान किया गया है। मीडिया से चर्चा में शिवरतन शर्मा ने केंद्रीय आयकर अफसरों की गाड़ियों पर कार्रवाई को गलत बताया। 

पढ़ें- धान खरीदी पर सदन में संग्राम, हंगामा करते रमन के साथ गर्भगृह तक पहु

बता दें पुलिस ने केंद्रीय आयकर विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियों को नो पार्किंग के तहत जब्त कर लिया था। ड्राइवरों को भी रातभर थानेे में बैठा कर रखा गया था।

पढ़ें- केंद्रीय आयकर की 15 से ज्यादा गाड़ियों को पुलिस ने किया जब्त, नो पा…

छत्तीसगढ़ में सेंट्रल आईटी की टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सैकड़ों आयकर अफसरों के साथ दो से तीन सौ सीआरपीएफ जवान भी उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश ने टीम कई कारोबारियों, नौकरशाहों के घर और दफ्तरों के घर पर छापा मारा है। कार्रवाई अब तक जारी है। 

 

 

 
Flowers