दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, ट्रेन से पहुंचा था घर | Confirmation of Corona positive in a young man who returned from Dubai, arrived home by train

दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, ट्रेन से पहुंचा था घर

दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, ट्रेन से पहुंचा था घर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : March 22, 2020/5:31 am IST

नई दिल्ली। वाराणसी में भी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा युवक दुबई से चार दिन पहले लौटा था। बीते गुरुवार को सर्दी-जुकाम की शिकायत पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पढ़ें- जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर दिया ये संदेश

बीएचयू के वायरोलॉजी लैब की जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन ने फूलपुर क्षेत्र के उक्त युवक के परिजनों को घर में आइसोलेट कराने के साथ उसके पूरे गांव में नॉकडाउन करा दिया है।

पढ़ें- ‘जनता कर्फ्यू’ शुरु, आम दिनों में सड़कों पर दिखने वाली गतिविधियां थ..

युवक सऊदी अरब में दुबई और अबुधाबी के बीच संचालित एक क्रूज में रसोइया है। छह मार्च को वह घर से दुबई गया था। दुबई में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए वह 16 मार्च को अबुधाबी एयरपोर्ट से वाराणसी रवाना हुआ था। 17 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां से 18 मार्च को ट्रेन से घर आया था।

पढ़ें- शाहीन बाग में जारी है प्रदर्शन, महिला ने कहा- जैसा हम संविधान के लि..

खांसी और जुकाम से पीड़ित युवक 19 मार्च को पांडेयपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में दिखाने के लिए पहुंचा था। उसी दिन डॉक्टरों ने उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए बीएचयू स्थित प्रयोगशाला में भेज दिया था। युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।