प्रदेश में आज 838 नए कोरोना मरीजों की पु​ष्टि, 10 संक्रमितों की मौत, 614 मरीजों ने कोरोना को दी मात..देखिए | Confirmation of 838 new corona patients in the state today, death of 10 infected, 614 patients defeated corona .. See

प्रदेश में आज 838 नए कोरोना मरीजों की पु​ष्टि, 10 संक्रमितों की मौत, 614 मरीजों ने कोरोना को दी मात..देखिए

प्रदेश में आज 838 नए कोरोना मरीजों की पु​ष्टि, 10 संक्रमितों की मौत, 614 मरीजों ने कोरोना को दी मात..देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: July 31, 2020 3:14 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 838 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31806 हो गई। वहीं, अ​ब तक 22,271 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 10 कोरोना संक्रमित मरीजों मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

Read More News: पत्नी ने पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया, अवैध संबंध के शक में ससुराल वालों ने सुनाई थ…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 838 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 614 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे वहीं उसी तेजी के साथ अब लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं।

Read More News: जिले में सोमवार को लॉकडाउन से मिलेगी छूट, रक्षाबंधन त्योहार को देखत…

आज प्रदेश में आज 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 867 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब 8,668 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 7328 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 5,036 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1981 है।

Read More News: दिग्गी बोले- ‘आत्मनिर्भर भारत’ इंदिरा का वक्तव्य, मोदी को कोरोना का…

 
Flowers