छत्तीसगढ़ में आज 1045 कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर में 514 मरीज आए सामने, 8 मरीजों ने तोड़ा दम | Confirmation of 1045 corona patients in Chhattisgarh today, 514 patients arrived in Raipur, 8 patients succumbed

छत्तीसगढ़ में आज 1045 कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर में 514 मरीज आए सामने, 8 मरीजों ने तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ में आज 1045 कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर में 514 मरीज आए सामने, 8 मरीजों ने तोड़ा दम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: August 26, 2020 3:25 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज में आज 1045 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10012 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 24386 कुल संक्रमित पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: विधानसभा कार्यवाही: मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र की गलत नीतियों से बढ़ा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री बोल…

इनके अलावा प्रदेश में आज 413 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जिसके बाद अब तक कुल 14145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में आज 8 संक्रमितों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: होम आइसोलेशन की अनुमति के लिए संख्या-सीमा की बंदिश खत्म, स्वास्थ्य …

जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार हैं—
रायपुर- 514
दुर्ग- 112
रायगढ़- 70
राजनांदगांव- 47
महासमुंद 36
बीजापुर 28
बिलासपुर 24
बस्तर 23
नारायणपुर 21
बेमेतरा 20
सरगुजा 20
धमतरी 18
कांकेर 14
बालोद 13
बलौदाबाजार 13
जांजगीर 12
मुंगेली 12
सूरजपुर 11
कवर्धा 9
कोंडागांव 7
सुकमा 7
दंतेवाड़ा 6
बलरामपुर 3
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 1
जशपुर 1
अन्य राज्य 3

 
Flowers