महाराष्ट्रः कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र पूरे देश में पहले पायदान पर है। यहां रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए सरकार ने अधिक संक्रमण वाले इलाकों में 13 से 23 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। इनमें पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और पुणे के 22 गावों को शामिल किया गया है। इस दौरान इस दौरान केवल डेयरी और मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी।
Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, पिछले 48 घंटे के भीतर दो संक्रमितों की मौत
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लॉकडाउन के संबंध में मीडिया से बात करते हुए निर्देश दिया है कि जिन इलाकों में टोटल लॉकडाउन होने वाला है, वहां के लोगों के लिए आगामी दो दिन का समय है। सभी जरूरी सामान खरीदकर रख लें, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी सहित सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान केवल डेयरी और मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी।
Read More: जनता कर्फ्यू की तर्ज पर आज रात 10 बजे से 3 दिनों तक लॉकडाउन, योगी सरकार ने जारी किए आदेश
You take example of England, they’ve also imposed lockdown again. Sometimes when people don’t follow rules, some decisions like this (lockdown) have to be taken. We implement lockdown in Thane as well. When cases increase at some places, such decision is taken: Maharashtra Dy CM https://t.co/L4kSbVl4pF pic.twitter.com/RCfd8yiMKq
— ANI (@ANI) July 10, 2020
अजित पवार ने आगे कहा है कि हम इंग्लैंड में किए गए लॉकडाउन को देखकर ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं। वहां फिर से लॉकडाउन लगाया गया और महामारी पर काबू पाय। कभी-कभी जब लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो इस तरह के कुछ निर्णय (लॉकडाउन) लेने पड़ते हैं। हम ठाणे में भी तालाबंदी लागू करते हैं। जब कुछ स्थानों पर मामले बढ़ते हैं, तो ऐसा निर्णय लिया जाता है।
People must purchase essentials within the next two days because after that only essential services will be open. If we have to break the chain then we must ensure that there no contact among people: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar
— ANI (@ANI) July 10, 2020