दंतेवाड़ा: उप चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा जाना ओपी चौधरी को भारी पड़ गया। दरअसल कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल सुराना ने ओपी चौधरी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है। विमल सुराना ने आरोप लगाया है कि ओपी चौधरी ने 21 सितम्बर को दोपहर 11 बजे तक दंतेवाड़ा में भाजपा का प्रचार किया है, जबकि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान के दिन से 48 घंटे पहले चुनावी क्षेत्र छोड़ना था। मामले को लेकर विमल सुराना ने जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से की है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल सुराना द्वारा कलेक्टर से किए शिकायत के अनुसार पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने दंतेवाड़ा विधानसभा उप चुनाव 2019 के लिए 21 सितंबर दोपहर 11 बजे तक प्रचार किया है। जबकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसारमतदान के समय से 48 घन्टे पहले सभी प्रचारकों को जिला छोड़ना था।