इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र के पोलो ग्राउंड पर चेकिंग पॉइंट पर पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है । दरअसल सदर बाजार थाना क्षेत्र के पंढरीनाथ क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट पर शोभ और सुदीप बंसल आफिस से घर लौट रहे थे तभी वहां शुक्ला ब्रदर्स की बस ने उन्हें टक्कर मार दिया और फरार हो गई। उसकी ही शिकायत करने के लिए दोनों दम्पति चेकिंग पॉइंट पर पुलिस से शिकायत करने रुके थे।
read more :आज दोपहर उठेगी एक गांव से एक दर्जन लाशें, गांव में पसरा मातम
लेकिन वहां बस को रोकने के लिए विवाद में एएसआई सुरेश यादव और हैड कॉन्स्टेबल सुरेश भदोरिया ने महिला और उसके पति से मारपीट की और उनके साथ गाली गलौच कर गलत व्यवहार किया। जिसका विरोध दोनों ने किया और उसके बाद राह चलते लोगों ने भी इस घटना क्रम को देखकर रोड पर रुक गए और पुलिस के इस व्यवहार का विरोध करते हुए रोड जाम कर दिया।
read more : बैंक में पैसा जमाकर आ रही युवती का दिन दहाड़े अपहरण, शक के दायरे में छोटी बहन
मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे लोगों ने इसका भी विरोध किया । इस घटना के बाद परिवार के लोग भी थाने पहुंच गए। अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई सुरेश यादव और हैड कॉन्स्टेबल सुरेश भदोरिया और एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया है ।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/S44U5ewQxso” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
PM Modi Mann Ki Baat : बस्तर ओलंपिक से नई…
6 hours agoHanumanji Ki Jati Kya Hai? : इस जाति में पैदा…
7 hours agoनए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
9 hours ago