ग्वालियर। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के बेहद भड़काऊ बयान के खिलाफ शिकायत दी गई है। महिला बाल विकास विभाग के ज्वाइंट डॉयरेक्टर सुरेश तोमर और स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दी गई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एडवोकेट राघवेंद्र दीक्षित ने आवेदन दिया है।
ये भी पढ़ें- इस धातु का मिला अकूत भंडार, विश्व के हर व्यक्ति के खाते को प्राप्त …
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का विवादित बयान वायरल हुआ था। जिसमें स्वरा भास्कर ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है। स्वरा ने कहा है कि हमने पिछले साल अपने संसद में एक आतंक के आरोपी को भेजा है और अच्छे नम्बरों से लोकसभा चुनाव में जिता कर भेजा है। हमें एक आतंक के आरोपी को विजयी बनाकर संसद में भेजना एंटी नेशनल नहीं लगता हैं।
ये भी पढ़ें- भीड़ पर बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, 32 लोगों की मौत, 81…
इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने दिल्ली में चल रहें दंगो पर कहा कि मैं दिल्ली जाऊंगी, तो मेरी सबसे बड़ी आइडेंटी होगी कि मै हिन्दू हूं, मै हिन्दू हूं तो दिल्ली पुलिस उस हाथ से लाठी नहीं मारेगी, जिस हाथ से उसने एक मुसलमान पर लाठी चलाई हैं लेकिन जो हुआ हैं हम सबके सामने है। स्वरा भास्कर अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंची थी।
Follow us on your favorite platform: