पटवारी की शिकायत करना किसान को पड़ गया भारी, अधिकारी पिता का रौब दिखाकर पटवारी ने किसान पर दर्ज करा दी FIR | Complaining of Patwari became heavy for the farmer

पटवारी की शिकायत करना किसान को पड़ गया भारी, अधिकारी पिता का रौब दिखाकर पटवारी ने किसान पर दर्ज करा दी FIR

पटवारी की शिकायत करना किसान को पड़ गया भारी, अधिकारी पिता का रौब दिखाकर पटवारी ने किसान पर दर्ज करा दी FIR

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: September 3, 2019 1:12 pm IST

टीकमगढ़। महिला पटवारी की शिकायत करना एक किसान को भारी पड़ गया क्योंकि महिला पटवारी का पिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बड़े पद पर है। जिसके बलपर पटवारी ने किसान पर ही शिकायत दर्ज करा दी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुँचकर पूरे मामले की एसपी से शिकायत के बाद जाँच की माँग की है।

read more: कश्मीर के हालात पर श्रीनगर के मेयर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सड़कों पर लाशें नहीं, इसका मतलब ये नहीं कि सब सामान्य

बता दें कि टीकमगढ़ के रामनगर गॉव में ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में एक किसान को गॉव में पदस्थ महिला पटवारी की शिकायत करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब महिला पटवारी ने उलटे शिकायत करने वाले किसान पर ही मामला दर्ज़ करवा दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग की।

read more: कुलपति को हटाने के​ लिए रिश्वत की पेशकश करने वाले कॉलेज प्राचार्य को प्रबंधन ने दिखाया बाहर का रास्ता, देखिए क्या है मामला

दरअसल 29 अगस्त को रामनगर गॉव में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दौरान गॉव के किसान किशोरी लाल घोष ने अधिकारियों से सूखा राहत की राशि और अपने दादा के जमीन परिवर्तन कई सालों से न किये जाने को लेकर वहाँ पदस्थ महिला पटवारी आस्था यादव की शिकायत दर्ज़ करने की बात कही तो वहाँ उपस्थित महिला पटवारी भड़क गई और शिकायतकर्ता किसान की ही उलटी शिकायत दिगौड़ा थाने में दर्ज़ करा दी।

read more: चार ईनामी नक्सलियों सहित 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो नक्सली मिलिट्री बटालियन के सदस्य

बताया जा रहा है की महिला पटवारी के पिता प्रवीण यादव एसपी ऑफिस में बड़े पद पर पदस्थ है जिसका रौब दिखाते हुए पटवारी ने किसान किशोरी लाल घोष पर बदतमीजी करने से लेकर कई झूठी शिकायतें दिगौड़ा ठाणे में दर्ज़ करा दी, जिस पर गॉव के लोग भड़क गए और पूरे मामले को लेकर एसपी ऑफिस में आकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है की महिला पटवारी यहाँ करीब आठ साल से पदस्थ है और किसानों को कोई भी काम नहीं करती है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/t4hDYlQ-XMg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers