बेंगलुरु। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर मंगलवार रात उत्तेजित भीड़ ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों और हथियारों से लैस एक समुदाय विशेष की भीड़ ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। उपद्रव की खबर पर पहुंची पुलिस पर भी इस भीड़ ने पथराव किया, जिसमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिस वालों को चोटें आईं हैं। बिगड़ते हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो उपद्रवियों की मौत हो गई है।
Karnataka: Residence of Congress MLA Akhanda Srinivasamurthy was attacked last night, as violence broke out in Bengaluru over an alleged inciting social media post.
Section 144 imposed in entire Bangalore city. Curfew imposed in DJ Halli and KG Halli police station limits. pic.twitter.com/fEYJvUdomD
— ANI (@ANI) August 12, 2020
ये भी पढ़ें- पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला, कोर्ट ने 28 आरोपियों को दी ज…
दरअसल सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट ने बखेड़ा खड़ा कर दिया, देखते ही देखते बेंगलुरु में ऐसी आग ऐसी भड़की कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई और करीब 60 से अधिक पुलिस के जवान घायल हो गए। पुलिस ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास के भतीजे को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसी पोस्ट के बाद बेंगलुरु में हिंसा भड़क गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया, शहर में हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर मुख्य आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
DJ Halli Police Station in Bengaluru vandalised last night, as violence broke out in the city over an alleged inciting social media post.
Sec 144 CrPC imposed in Bangaluru city,curfew in DJ Halli & KG Halli police station limits. 2 died, 110 arrested, 60 Police personnel injured pic.twitter.com/CO1ZdIzLbx
— ANI (@ANI) August 12, 2020
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पूछा- क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझ प…
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस विधायक मूर्ति के भतीजे ने समुदाय विशेष के पूज्यनीय पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विधायक के घर तोड़फोड़ कर आगजनी की।
उपद्रव के बाद कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा, “मामले की जांच हो रही है, लेकिन तोड़फोड़ से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया गया है और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
Karnataka: Violence broke out in Bengaluru last night over an alleged inciting social media post. 2 died, 110 arrested, around 60 Police personnel injured. As per Bengaluru Police Commissioner, accused Naveen arrested “for sharing derogatory post”. Latest visuals from DJ Halli. pic.twitter.com/LKM8m0JuYx
— ANI (@ANI) August 12, 2020
ये भी पढ़ें- 8,700 करोड़ की डिफेंस डील पर केंद्र सरकार की मुहर, खरीदे जाएंगे 106…
पुलिस ने कहा कि इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के बाद बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में उग्र भीड़ से झड़प के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित करीब 60 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। कमल पंत ने कहा, ‘उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है और डीजे हल्ली व केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।’
Karnataka: DJ Halli Police Station in Bengaluru city vandalised last night, as violence broke out over an alleged inciting social media post.
Sec 144 imposed in city, curfew in DJ Halli & KG Halli police station limits. At least 2 dead, 110 arrested, 60 Police personnel injured. pic.twitter.com/FVgUIanWgd
— ANI (@ANI) August 12, 2020
Jay Shah Blessed With Baby Boy: IPL 2025 की नीलामी…
10 hours ago