When will colleges reopen in Bhopal ? अगस्त में खुलेंगे काॅलेज..सिर्फ ऐसे ​छात्रों को मिलेगी आने की अनुमति, उच्च शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात | When will colleges reopen in Bhopal ? Colleges will open in August

When will colleges reopen in Bhopal ? अगस्त में खुलेंगे काॅलेज..सिर्फ ऐसे ​छात्रों को मिलेगी आने की अनुमति, उच्च शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात

When will colleges reopen in Bhopal ? अगस्त में खुलेंगे काॅलेज..सिर्फ ऐसे ​छात्रों को मिलेगी आने की अनुमति, उच्च शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: June 29, 2021 10:05 am IST

When will colleges reopen in Bhopal ?

भोपाल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने IBC24 से ख़ास बातचीत में कहा है कि कोविड़ के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हम कॉलेज खोलने जा रहे है, लंबे वक्त के बाद अगस्त में काॅलेज खुलेंगे, वैक्सीनेशन वालों को ही कॉलेज आने की अनुमति मिलेगी।

ये भी पढ़ें: हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त..पुराने सभी बिल माफ, चुनाव से पहले दिल्ली सीएम ने की बड़ी घोषणा

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज खोलने की तैयारी पूरी कर ली है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काॅलेज खोले जाने पर किये गए ट्वीट पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमने निर्देश ही जारी किये हैं जिनका वैक्सीनेशन हो गया है उन्हे ही कॉलेज आने की अनुमति मिलेगी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कला परिषद का होगा गठन, तेंदूपत्ता का …

 
Flowers