महासमुंद। शासकीय पीजी कॉलेज के छात्रों ने आज कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया। छात्र-छात्राओं ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दी और घंटों कॉलेज के बाहर खड़े होकर हंगामा और नारेबाजी करते रहे। हंगामे की बात सुनकर स्थानीय विधायक और जनभागीदारी के अध्यक्ष विनोद चंद्राकर मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाइश दी । तब जाकर हंगामा खत्म हुआ।
Read More news:भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे चुनाव
आपको बता दें कि शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज छात्र-छात्राएं प्राचार्य की अनुपस्थिति और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रबंधन से लगातार मांग करते आ रहे हैं। लेकिन कॉलेज प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। जिसे लेकर छात्रों ने आज मुख्य गेट पर ताला जड़कर जमकर प्रदर्शन किया।
Read More News:अब निजी डेंटल अस्पतालों को स्वीकृत 63.81 करोड़ रूपए की जांच कराएगी र..
कॉलेज छात्र-छात्राओं की मांग है कि हॉस्टल में बेड और कॉलेज परिसर में पानी की किल्लत के साथ-साथ कई असुविधाओं के चलते छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जहां विधायक विनोद चंद्राकर ने अव्यवस्था की बात को स्वीकार करते हुए कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही बताई और लापरवाही बरतने वालों के उपर कार्रवाई करने की बात कही। वहीं प्रबंधन इसे शासकीय प्रक्रिया बता रहे हैं।
Read More News:बीजापुर को 291 करोड़ रूपए की सौगात, बघेल का बयान- 2500 में ही खरीदे…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2a1wRmDUJr0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>