कलेक्टर के गार्डों ने की विद्यार्थियों की पिटाई, छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव | Collector's guards beat students Students encircle the collector

कलेक्टर के गार्डों ने की विद्यार्थियों की पिटाई, छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

कलेक्टर के गार्डों ने की विद्यार्थियों की पिटाई, छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: July 22, 2019 7:48 am IST

श्योपुर। कलेक्टर की सुरक्षा में लगे गार्डों द्वारा छात्रों को पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर छात्रों ने कलेक्ट्रोरेट घेराव कर दिया । छात्रों का आरोप है कि कलेक्टर के इशारे पर छात्रों को पीटा गया है।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत, ठोकर मारकर अज्ञात वाहन फरार

बता दें कि रविवार को छात्रावास में खाने की सुविधा और देखरेख को लेकर छात्र कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे थे । छात्रों ने जब छुट्टी के दिन कलेक्टर से मिलने की जिद की तो कलेक्टर की सुरक्षा में लगे गार्डो ने छात्रों से मारपीट कर दी थी।

ये भी पढ़ें- इस राज्य में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, 35 लोगों की मौत 25 लोग घायल, कहां कितनी हुई

रविवार होने की वजह से छात्र शांत रहे,लेकिन आज सोमवार को जैसे ही कलेक्टोरेट खुला, छात्रावास से जुटे छात्रों ने कलेक्टोरेट परिसर में नारेबाजी शुरु कर दी । छात्रों ने दोषी गार्डो पर कार्रवाई की मांग की है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vthP4Ow_nPM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers