रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज जिले के कलेक्टर और SSP ने बाजार का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने दो दुकान संचालकों पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया। यह कार्रवाई दुकान संचालकों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर की गई है।
वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई करते हुए एक दुकान को एक दिन के लिए सील कर दिया गया है, रायपुर के जय स्तंभ के पेट्रोल पंप को सील किया गया है, पेटोल पंप कर्मचारी समेत ग्राहक के मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई हुई है, कलेक्टर, SSP, निगमायुक्त ने यह कार्रवाई की है।
Read More: इस देश के 96 फीसदी स्कूलों में लगी हैं कंडोम वेंडिंग मशीन, जानें क्या है वजह?
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और दुर्ग में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। प्रदेश में हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होता नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राजधानी में आज भी 4 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, इसके बाद यहां कुल 15 से अधिक इलाके कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना ब्लास्ट होने के बाद कबीर नगर अविनाश आशियाना, बैजनाथ पारा की गली, अभनपुर के उरला क्षेत्र, डीडी नगर के कंचन गंगा फेस 1 को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन सख्ती बरत रही है। जिला कलेक्टर, एएसपी, निगमायुक्त ने गुरुवार को शहर के सभी कंटेंटमेंट जोन का निरीक्षण किया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में कल भी 4563 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और 39 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 49 हजार 187 हो गया है। वहीं, प्रदेश में अब तक 4170 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 3 लाख 19 हजार 488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 25529 हो गया है।