कटघोरा से 8 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती, सभी दुकाने बंद करने का आदेश जारी | Collector Kiran Kaudhal Order to Complete Lock down in Kathghora after Found 8 new Patient

कटघोरा से 8 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती, सभी दुकाने बंद करने का आदेश जारी

कटघोरा से 8 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती, सभी दुकाने बंद करने का आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: April 9, 2020 6:03 pm IST

कोरबा: जिेल के कटघोरा इलाके से 24 घंटे के भीतर 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरबा को छत्तीसगढ़ का हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। वहीं, प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी सेवाओं के समय ​परिवर्तन कर दिया है। वहीं, कटघोरा में जिला कलेक्टर ने सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जरूरत पड़ने पर कटघोरा नगर पालिका में प्रशासन घर-घर राशन व दवाइयां पहुंचाएगा। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने नगर पालिका दीपका, नगर पंचायत छुरीकला और पाली में जरूरी सेवाओं की दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया है।

Read More: लॉकडाउन के कारण फंसे राशनकार्डधारियों को बड़ी राहत, अपने निकटतम दुकान से ले सकेंगे राशन, राज्य सरकार के खाद्य विभाग ने जारी किए आदेश

जारी आदेश के अनुसार फल-सब्जी सहित डेली-नीड्स की दुकानें अब सुबह दस से 12 बजे तक ही खुली रहेंगी। वहीं, मिल्क पार्लर सुबह 6.30 से 8.30 तक ही खुले रखने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर किरण कौशल ने सभी अधिकारियेां को आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले सभी जरूरी सेवाओं की दुकानों को 10 से 04 बजे तक खुले रखने की अनुमति थी।

Read More: स्वास्थ्य विभाग का फरमान, कहा- बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले तो होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि कटघोरा में आज एक महिला सहित 7 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि बुधवार देर रात भी एक मरीज कटघोरा से ही पाया गया था। इसके बाद से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 18 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 9 लोगों को रिकवर कर लिया गया है।

Read More: पिता के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया से जुड़े मृतक डॉक्टर के बेटे, कोरोन से हुई थी मौत