कलेक्टर ने CRPF में चयनित खल्लारी के 6 युवाओं को किया सम्मानित | Collector honors 6 youths of selected Khallari in CRPF

कलेक्टर ने CRPF में चयनित खल्लारी के 6 युवाओं को किया सम्मानित

कलेक्टर ने CRPF में चयनित खल्लारी के 6 युवाओं को किया सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: February 21, 2021 11:52 am IST

बालोद। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी के छह युवाओं को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयनित होने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं के देश सेवा के प्रति जज्बे की तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

पढ़ें- खरीदी केंद्रों में धान के सुरक्षा एवं रखरखाव के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति

सम्मानित होने वाले युवाओं में भुनेश्वर पिता राधेलाल, जितेन्द्र पिता राधेलाल, भुनेश्वर पिता बालाराम, ढालेश्वर पिता नंदलाल, अजय पिता बृहमोहन और केदारनाथ पिता खोरबाहरा राम शामिल हैं।

पढ़ें- चंद घंटे के भीतर पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को छुड़ाया, सीएम बघेल ने…

जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.ठाकुर ने बताया कि उक्त छह युवा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खल्लारी में अध्ययन किए हैं, जो भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयनित हुए हैं।

पढ़ें- सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, दुर्ग में मार्च महीने के इस तार…

इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खल्लारी के प्राचार्य आदि उपस्थित थे।

 
Flowers