जशपुर जिले के 8 ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कलेक्टर ने थामाया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब, जानिए क्या है मामला? | Collector given notice to 8 block medical officer of Jashpur district

जशपुर जिले के 8 ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कलेक्टर ने थामाया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब, जानिए क्या है मामला?

जशपुर जिले के 8 ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कलेक्टर ने थामाया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब, जानिए क्या है मामला?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: September 25, 2020 5:50 pm IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने आज आठ विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओं नोटिष जारी किया गया है। उन्होंने फरसाबहार, मनोरा, पत्थलगांव, कुनकुरी, कांसाबेल, लोदाम, दुलदुला, बगीचा, के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नोटिष जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति में कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए जिले में 22 सितम्बर 2020 के रात्रि 12 बजे से आगामी 29 सितम्बर 2020 की रात्रि 12 बजे तक पूरे जिले में कंटनमेंट जोन घोषित की गई है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 2942 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 11 संक्रमितों की मौत

कलेक्टर ने नोटिस में कहा है कि देखने में आया है एन्टिजन और आरटीपीसीआर टेस्टिंग लक्ष्य के विरूद्ध बहुत कम टेस्ट किए जा रहे है। कैम्प भी नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 टेस्टिंग उपरांत रिकार्ड, आईसीएमआर, एप में दर्ज नहीं किया जा रहा है जो आपके शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही को प्रदर्षित करते हुए यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है। कलेक्टर ने कहा है कि उक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत् अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि नियत समयावधि में जवाब संतोष जनक नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Read More: दंतेवाड़ा में कबाड़ से जुगाड़ और गोंडी, हल्बी हो रही पढ़ाई, प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयास को सराहा

 
Flowers