कलेक्टर पर लगा 10 हजार का जुर्माना, हाईकोर्ट ने व्यापारी पर लगी 'रासुका' भी हटायी | Collector fined Rs 10,000, High Court lifts 'Rasuka' imposed on businessman

कलेक्टर पर लगा 10 हजार का जुर्माना, हाईकोर्ट ने व्यापारी पर लगी ‘रासुका’ भी हटायी

कलेक्टर पर लगा 10 हजार का जुर्माना, हाईकोर्ट ने व्यापारी पर लगी 'रासुका' भी हटायी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: March 14, 2021 5:00 am IST

ग्वालियर। अदालत ने एक व्यापारी पर लगी ‘रासुका’ हटा दी है, इसके साथ ही हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने कलेक्टर पर 10 हजार का जुर्माना भी लगा दिया है। मिलावट और अमानक मसाले बेचने के मामले में यह कार्रवाई की गई थी। प्रशासन ने 28 जनवरी को डबरा के व्यापारी पर रासुका लगाई थी। 

ये भी पढ़ें: IBC24 की खबर का असर: रिश्वतखोर ASI और आरक्षक पर गिरी गाज, एसपी ने क…

बता दें कि मध्यप्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ प्रदेश में भर में जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें उक्त् व्यापारी पर भी मिलावट और अमानक मसाले बेचने के आरोप पर रासुका की कार्रवाई की गयी थी, इस मामले में व्यापारी ने हाईकोर्ट की शरण थी। 

ये भी पढ़ें: युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव के पास मिली पिस्टल

 

 
Flowers