सुकमा: शहर में इन दिनों डेंगू अपने पांव पसार रहा है, वहीं दूसरी ओर सफाई की बदतर व्यवस्था इस बीमारी को आमंतत्रण दे रहा है। शहर की नालियां सफाई के आभाव में बजबजाने लगी हैं। जिनके कंधे शहर की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है, उन्हें कुर्सी तोड़ने से फुर्सत ही नहीं। इसी बीच सोमवार को जिला कलेक्टर चंदन कुमार कोंटा की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए नगर का भ्रमण किया। इस दौरान पाया कि शहर की नालियां जाम है और उसमें मच्छर मक्खी अपना डेरा जमाए बैठे हैं।
शहर की सफाई व्यवस्था के देखने के बाद सफ़ाई इंस्पेक्टर को खोजते हुए नगर पंचायत पहुंचे। सफाई इंस्पेक्टर कहीं जाने के लिए निकल रहे थे कि उनका सामना कलेक्टर चंदन कुमार से हो गया। इसके बाद शहर की हालत देखकर चंदन कुमार का गुस्सा सफाई इंस्पेक्टर पर फूट पड़ा और उन्होंने बीच जनपद पंचायत में ही सफाई इंस्पेक्टर की बखिया उधेड़ कर रख दी। फटकार लगाते हुए चंदन कुमार ने कहा कि लोग बीमारी से जूझ रहे हैं और इंस्पेक्टर साहब ऑफ़िस मे आराम फ़रमा रहे हैं।