मनेन्द्रगढ़। आज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शहीद बृजभूषण श्रीवास्तव के परिवार को सम्मानित करने जिले के कलेक्टर और एसपी उनके घर पहुंचे। जिला प्रशासन ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीद के घर जाकर शहीद का सम्मान किया है। कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक विवके शुक्ला ने शहीद की पत्नी सरोज श्रीवास्तव और परिजनों को स्मृति चिन्ह दिया। इस दौरान वे परिवार की समस्या से भी अवगत हुए। नगर पंचायत झगराखांड में शहीद का परिवार रहता है ।
यह भी पढ़ें —झारखंड में 5 चरणों में होंगे चुनाव, 23 को आएंगे नतीजे
बता दें कि आज राज्य स्थापना दिवस पर सभी शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शुभकामना संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में प्रदेश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।
यह भी पढ़ें — उपजेल ब्रेक मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, जेल से भागे 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
22 hours ago