पश्चिम बंगाल: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में जमकर उत्पात मचाया है। तूफान के चलते उत्तर 24 परगना में 5500 मकान क्षतिग्रस्त, 2 लोग मारे गए और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read More: मध्यप्रदेश में 270 नए मामले आए सामने, अब तक 5735 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
बता दें कि चक्रवात के चलते जारी भारी तूफान और बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वीडियो में भारी आंधी की वजह से सड़क के बीच में गिरे पेड़ को हटाया जा रहा है।
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान के मुताबिक सभी टीमों के पास सेटेलाइट संचार सिस्टम है। हमारे पास अत्याधुनकि पेड़ कटाई और खंभों की कटाई के यंत्र हैं। दोनों राज्यों में 41 टीमों का प्लेसमेंट हैं बंगाल में सिर्फ दो टीमें रिजर्व में रखी गई हैं जिसमें से एक टीम अभी कोलकाता में तैनात की जा रही है।
#CycloneAmphanUpdate: उत्तर 24 परगना में 5500 मकान क्षतिग्रस्त, 2 लोग मारे गए और 2 गंभीर रूप से घायल, बशीरहाट के उप-मंडल अधिकारी (SDO) बिबेक वासमे की शाम 7 बजे के रिपोर्ट के मुताबिक। #WestBengal pic.twitter.com/PAQmTBSscR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020